लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक रेलवे क्राॅसिंग पर गुरुवार सुबह एक ट्रक से 05012 अप चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के टकराने से ट्रक में चार लोगों की मौत हो गयी है।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत बिलपुर -मिरानपुर कटरा स्टेशनों के बीच 05012 अप चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस रेलवे समपार संख्या जी-343ए पर एक ट्रक से टकरा गयी, जिससे ट्रक में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना में ट्रेन में सवार करीब 850 यात्रियों में किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पर टक्कर के बाद ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतर गये जिससे अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर यातायात बाधित हुआ है।
इस दुर्घटना के कारण कम से कम 18 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जिनमें आठ मालगाड़ियां शामिल हैं। ट्रैक को यातायात के लिए खोलने का काम शुरू हो गया है।
श्री कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्चाधिकारियों की एक तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है जो कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी।