Lenovo Transparent Laptop : तकनीकी विकास के युग में जल्द ही एक नए तरीके का लैपटॉप देखने को मिल सकता है, जोकि एक ट्रांसपेरेंट लैपटॉप (Transparent Laptop) होगा। खबर है कि टेक ब्रांड लेनोवो (Lenovo) इस अनोखे लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी में है और इसे बार्सिलोना में आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 के दौरान पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपने कुछ लैपटॉप को अपग्रेड भी कर सकती है।
पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर झूठा ज्ञान देकर बुरी तरह फंसे मेटा कंपनी के मालिक मार्क जकरबर्ग, संसदीय समिति करेगी तलब
विंडोज रिपोर्ट में पता चला है कि लेनोवो के एक ट्रांसपेरेंट लैपटॉप के डिजाइन सामने आए हैं। रिपोर्ट में मौजूद तस्वीरें लेनोवो ब्रांडिंग के साथ दिखाती हैं, जिसमें एक बेजेल-लेस डिजाइन और जो एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस लैपटॉप का डेक रिफ्लेक्टिव है और यह पूरी तरह से अपारदर्शी भी हो सकता है। इसके प्राइमरी इंटरनल कॉम्पोनेंट्स को ट्रांसपेरेंट बॉडी के अंदर और नीचे रखा जाएगा, ताकि उन्हें देखा न जा सकें।
लेनोवो के इस ट्रांसपेरेंट लैपटॉप (Transparent Laptop) में एक पतला फ्रेम होगा, जो कि अपारदर्शी हिस्से और पूरे डेक को घेरता है और इसमें कई कनेक्टिविटी पोर्ट होने उम्मीद जतायी जा रही है। दावा किया गया है कि कंपनी इस कॉन्सेप्ट डिवाइस को MWC 2024 में पेश कर सकती है। जिसका आयोजन 26 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जाएगा।