LG transparent SmartTV : पिछले 20 सालों में टेक्नॉलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है, जिससे पहले असंभव लग रही चीजें अब संभव दिखने लगी हैं। इसका एक उदाहरण स्मार्ट टीवी है, जिसकी पहले मोटाई ज्यादा होती थी, लेकिन समय के साथ टीवी की मोटाई बेहद कम हो गयी है। वहीं, जल्द ही एक ऐसी टीवी देखने को मिलेगी, जिसमें आर-पार देखा जा सकेगा।
पढ़ें :- Porn देखने वाले करोड़ो यूजर्स का सेंसिटिव डेटा हुआ चोरी, हैकरों ने लीक करने की दी धमकी
दरअसल, CES 2024 के शुरू होने से पहले LG ने अपने ट्रांसपेरेन्ट टीवी का ऐलान कर दिया है। कंपनी के 77 इंच का यह टीवी ट्रांसपेरेन्ट की कॉन्ट्रास्ट लेयर OLED पैनल के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि अगर टीवी को चलाने के लिए रिमोट का इस्तेमाल करके लेयर को हटाते हैं तो टीवी पूरी तरह से ट्रांसपेरेन्ट हो जाएगा, जिससे यूज़र्स को सबसे अलग और शानदार अनुभव मिलेगा। यह नए हार्डवेयर के साथ LG वेब OS टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह LG के अल्फा 11 AI प्रोसेसर पर भी चलता है, जो पिक्चर क्वालिटी को बेहतर कर देगा और ब्लैक और ट्रांसपेरेन्ट के बीच स्विच करना आसान बनाता है।
टी-बार फीचर मौसम, समय जैसी अलग-अलग जानकारी देता है। ये सिग्नेचर T OLED टीवी को एक आर्ट शोकेस में भी बदल सकता है। ये टीवी वायरलेस तरीके से कंटेंट चलाने के लिए कनेक्ट बॉक्स का इस्तेमाल करता है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत के बारे में भी बात नहीं की है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि वह 2024 में OLED टीवी बेचने की प्लानिंग कर रही है।