Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दर्दनाक हादसा: पानी में टूटकर गिरा बिजली का तार, करंट से दो बच्चे और एक महिला की मौत

दर्दनाक हादसा: पानी में टूटकर गिरा बिजली का तार, करंट से दो बच्चे और एक महिला की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

गाजियाबाद। यूपी (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में करंट की चपेट में आकर तीन की जान चली गयी है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने करंट की चपेट में आने से गंभीर दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पढ़ें :- मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़, बुलंदशहर की महिला की डॉक्टरों ने धोखे से निकाली किडनी, छह चिकित्सकों पर FIR

वहीं, मृ​तकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सिहानी गेट (Sihani Gate) के राकेश गर्ग स्थित गली नंबर तीन के सामने करंट की चपेट में पांच लोग आ गए। इस हादसे में दो बच्चे और एक महिला की करंट लगने से जान चली गयी।

जबकि दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा हे कि, बुधवार सुबह करीब 10 बजे बारिश के कारण राकेश मार्ग पर जलभराव हो गया था। इस दौरान गली नंबर 3 में सामने तीन बच्चे, एक महिला व एक पुरुष घर के बाहर खड़े थे।

इसी दौरान बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया और सभी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीनों बच्चे व महिला-पुरुष चपेट में आ गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों देखा कि वो करंट की चपेट में आ गए हैं।

इसको देखते हुए उन्होंने सप्लाई बंद कराई और सभी को जिला अस्पताल लेकर गए। वहां दो बच्चों सुबी व सिमरन तथा जानकी नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हालत नाजुक होने के कारण एक बच्चे और पुरुष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- कांग्रेस मुख्यालय का आज से बदल गया पता, सोनिया गांधी ने नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' 9-A कोटला मार्ग का किया उद्घाटन
Advertisement