Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बांग्लादेश में दर्दनाक हादसा: नाव पलटने से 24 की मौत, एक दर्जन लोग लापता

बांग्लादेश में दर्दनाक हादसा: नाव पलटने से 24 की मौत, एक दर्जन लोग लापता

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. बांग्लादेश में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं. ये घटना उस समय हुई जब कोरोटा नदी में हिंदू श्रद्धालुओं को बोदेश्वरी मंदिर ले जा रही एक नौका पलट गई. इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले में उस समय हुई, जब श्रद्धालु महालया (दुर्गा पूजा उत्सव की शुरुआत) के मौके पर नाव में सवार हो कर बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि, मृतकों में 8 नाबालिग बच्चे और 12 महिलाएं शामिल हैं. स्थानीय अस्पताल लाए जाने के बाद उनमें से कुछ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. दमकलकर्मी और स्थानीय गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि, नाव में 70 से 80 लोग सवार थे.
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
Advertisement