Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर जबरदस्त बवाल, अधिकारियों और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर जबरदस्त बवाल, अधिकारियों और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के मंडावली इलाके में स्थित शनि मंदिर की रेलिंग (Railing of Shani Mandir) तोड़ने को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ। मंदिर के चारों तरफ बनी स्टील की रेलिंग तोड़ने पहुंचे अधिकारियों और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का भाजपा के कार्यकर्ताओं (BJP workers) और स्थानीय लोगों ने पुरजोर विरोध किया। इस दौरान लोगों ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

पढ़ें :- दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवा का बड़ा दाव: महिला सम्मान योजना को मंजूरी, कहा-हर महीने 1000 नहीं 2100 रुपए देंगे

जानकारी के मुताबिक एमसीडी के अधिकारी (mcd officials) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मंडवाली के अल्लाह कॉलोनी के पास बने शनि मंदिर की रेलिंग तोड़ने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के निगम पार्षदों (BJP councilors) और लोगों ने रेलिंग तोड़ने के फैसले का विरोध करते हुए मंदिर के भीतर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान विरोध कर रहे भाजपा पार्षद रवि नेगी (BJP councilor Ravi Negi) ने कहा कि यह मंदिर काफ़ी प्राचीन है और इसके स्टील की रेलिंग को नहीं तोड़ना चाहिए।

तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स (Police force) और पैरामिलिट्री जवानों (Paramilitary Jawans) को तैनात किया गया है। हंगामें पर पूर्वी द‍िल्‍ली के डीसीपी अमृता गुगुलोथ (East Delhi DCP Amrita Guguloth) ने कहा क‍ि पीडीडबल्यू को अतिक्रमण हटाना था। फुटपाथ के ऊपर जो ग्रिल लगाया था वो हटाया गया है। ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं है।

Advertisement