HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवा का बड़ा दाव: महिला सम्मान योजना को मंजूरी, कहा-हर महीने 1000 नहीं 2100 रुपए देंगे

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवा का बड़ा दाव: महिला सम्मान योजना को मंजूरी, कहा-हर महीने 1000 नहीं 2100 रुपए देंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने वादा किया था कि हर महिला को हर महीने 1,000 रुपए दूंगा। अब यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है। 10-15 दिन में चुनावों की घोषणा हो जाएगी इसलिए अभी खाते में पैसे ट्रांसफर करना संभव नहीं है। कुछ महिलाओं ने कहा कि महंगाई के चलते 1000 रुपए काफी नहीं होंगे इसलिए कल से 2100 रुपए प्रति माह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कैबिनेट में हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने के प्रस्ताव को ​पास किया है। साथ ही केजरीवाल ने इसे बढ़ाकर 2100 रुपये करने का एलान किया है। दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी गयी है। इससे पहले वित्त विभाग ने इस योजना पर आपत्ति जताई थी। अरविंद केजरीवाल ने इसे आप की सातवीं रेवड़ी बताया था।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने वादा किया था कि हर महिला को हर महीने 1,000 रुपए दूंगा। अब यह योजना दिल्ली में लागू हो गई है। 10-15 दिन में चुनावों की घोषणा हो जाएगी इसलिए अभी खाते में पैसे ट्रांसफर करना संभव नहीं है। कुछ महिलाओं ने कहा कि महंगाई के चलते 1000 रुपए काफी नहीं होंगे इसलिए कल से 2100 रुपए प्रति माह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

साथ ही कहा, हम दिल्ली में सभी को 24 घंटे मुफ़्त बिजली और महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा की सुविधा दे रहे हैं और इसलिए बीजेपी वाले हमें गाली देते हैं। अब हमने महिलाओं को 2100 रुपए देने की योजना शुरू की है तो कह रहे हैं कि पैसे कहां से लाओगे? उन्होंने कहा, BJP वालों, मैं जादूगर हूं…मुझे पता है कि पैसे कहां से कैसे बचाने हैं और पैसे कहां लगाने हैं। BJP वालों, तुम चिंता मत करो।

इस योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए चालू वित्त वर्ष में 2000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान भी किया गया था। इसके तहत आधी आबादी सशक्त होगी। आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया कि दिल्ली की महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रयासों से भगवान राम का आशीर्वाद सभी दिल्लीवालों को मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...