Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Trending Dance Video: ‘घोड़े पे सवार’ गाने पर 2 लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस, देखने वाले हुए दंग

Trending Dance Video: ‘घोड़े पे सवार’ गाने पर 2 लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस, देखने वाले हुए दंग

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Trending Dance Video: नेटफ्लिक्स फिल्म ‘काला’ के गाने ‘घोड़े पे सवार’ ने अपने खूबसूरत बोल और भावपूर्ण संगीत से इंटरनेट पर धूम मचा दी है. वहीं हर किसी के होठों पर जो राग है उसने इंस्टाग्राम पर आग लगा दी है और लोगों को इसकी बीट्स पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

पढ़ें :- NABARD Recruitment: NABARD ने BMO के पद पर निकाली भर्ती, ये डिग्री वाले आज ही करें अप्लाई

अब, लद्दाख में बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच गाने पर डांस कर रहे दो डांसर्स का एक वीडियो वायरल हो गया है, जो इंटरनेट यूजर्स को खुश कर रहा है. इस वीडियो को जिग्मत लद्दाखी ने 15 जनवरी को ट्विटर पर शेयर किया था.

उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ”पंटसोक वांगमो और पद्मा लामो द्वारा गोधे पे सवार कवर डांस. लद्दाख से पूरे रास्ते.” वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, दोनों महिलाओं की पहचान पुंटसोक वांगमो और पद्मा लामो के रूप में हुई है.

वीडियो पारंपरिक परिधानों में सजी दो महिलाओं को दिखाने के लिए शुरू होता है, क्योंकि वे मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीत पर नृत्य करती हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, हम देखते हैं कि महिलाएं उपयुक्त भावों के साथ पूरी तरह से समकालिक कोरियोग्राफी को सहजता से खींचती हैं.

Advertisement