Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Trending Funny Video: अनोखा फेस मास्क देख दंग रह जायेंगे आप, चोंच देख नहीं रोक पायेंगे हंसी

Trending Funny Video: अनोखा फेस मास्क देख दंग रह जायेंगे आप, चोंच देख नहीं रोक पायेंगे हंसी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Trending Funny Video: साल 2019 के अंत में जब चीन के वुहान में कोविड-19 के पहले मामले सामने आए थे. वहां से यह पूरी दुनिया में फैल गया और लगातार दो साल तक कहर बरपाता रहा है. तब से जीवन पहले जैसा नहीं रहा लेकिन स्थिति को काबू में कर लिया गया है.

पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान

हालांकि, एक बार फिर, चीन में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल देखा जा रहा है. ओमिक्रॉन, बीएफ.7 (Omicron, BF.7) के एक नए सब वेरिएंट के उभरने के बाद बढ़ते मामलों के साथ देश एक बड़े चिकित्सा संकट से जूझ रहा है.

कोविड के डर के बीच, चोंच के आकार का अनोखा फेस मास्क पहने हुए एक व्यक्ति के खाने का वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे आपने पहले देखा हो और इसलिए आपको क्लिप को देखने से नहीं चूकना चाहिए.

वीडियो को अनिल कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है. 13 सेकंड की क्लिप में एक शख्स को चोंच के आकार का मास्क पहने देखा जा सकता है. फेस मास्क ऐसा लग रहा था जैसे यह एक लंबी चोंच के आकार में कागज से बना हो और सपोर्ट के लिए के लिए धागे लगे हैं. फेस मास्क पहनने के बाद भी शख्स खाने में भी सक्षम था.

 

 

पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
Advertisement