Trending Nikah Video: इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे बार-बार देखने का मन करेगा. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है. इसमें निकाह के तुरंत बाद दूल्हा जो कुछ करता है देखने लायक है. वीडियो मुस्लिम समुदाय में विवाह से जुड़ा मालूम होता है.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
इसमें देख सकते हैं कि मौलवी साहब बैठे है और दोनों के करीब में दूल्हा-दुल्हन भी हैं. इसमें मौलवी साहब जैसे ही निकाह पढ़वाते हैं. दूल्हा तुरंत खुशी से झूम उठा और अगले ही सेकंड कूदकर दुल्हन के पास आ पहुंचा. फिर दुल्हन का चेहरा देखने के लिए घूंघट उठाता है.
वीडियो में ये दृश्य बहुत खूबसूरत भी लगता है. देख सकते हैं कि दुल्हन का चेहरा देखते ही दूल्हे की खुशी का ठिकाना ना रहा. उसने आंखें नम हो गई और बिना देरी किए खूब प्यार जताते हुए दुल्हन का माथा चूमने लगा. फ्रेम में ये दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक है और शायद ही ऐसा दृश्य पहले देखा होगा.