Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सदन में चल रहा गतिरोध को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने केंद्र पर बोला हमला

सदन में चल रहा गतिरोध को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने केंद्र पर बोला हमला

By प्रिया सिंह 
Updated Date

संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा  ‘संसद का गंभीर विनाश’ हो रहा है। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि संसद की बहुत गंभीर तबाही हो रही है। सत्तारूढ़ दल के सांसद नारेबाजी कर रहे हैं। संसद का पूरा सत्र नहीं चलने दे रहे हैं।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज बुधवार भी लोकसभा और राज्यसभा को एक दिन के अंतराल के बाद शुरू हुए सत्र को फिर से स्थगित कर दिया गया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने अडाणी शेयरों के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की।

वहीं सोमवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में चार दिन के लंबे ब्रेक के बाद चल रहे बजट सत्र के अपने अंतिम चरण को फिर से शुरू करने के तुरंत बाद स्थगित कर दिया गया था। इसको लेकर डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि सदन के दौरान भाजपा ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है और विपक्षी दलों ने अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति की जांच पर जोर दिया है।

अमित शाह ने सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सात आना बेहद ही जरूरी है।

पढ़ें :- लखीमपुर पुलिस कस्टडी मौत : प्रियंका गांधी, बोलीं-भाजपा राज में न तो संविधान का सम्मान..., वीडियो शेयर कहा-देखिए पुलिस का व्यवहार
Advertisement