Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Triple Murder : ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी,आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन घरों को किया आग के हवाले

Triple Murder : ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी,आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन घरों को किया आग के हवाले

By संतोष सिंह 
Updated Date

कौशांबी। यूपी (UP) के कौशांबी जिले (Kaushambi District) से शुक्रवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। झोपड़ी मे सो रहे ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वहीं, 3 लोगों की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया है। घरों में आग लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची है, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पा रही है।

पढ़ें :- Video-पंजाबी गायक गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

बता दें कि ये घटना कौशांबी जनपद (Kaushambi District)  के संदीपन घाट थाना (Sandipan Ghat Police Station)  क्षेत्र के हररायपुर की है। जहां पर ससुर, बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं बताया जा रहा है, मृतक बेटी गर्भवती भी थी। दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया है। सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची है और मामले को कंट्रोल करने में जुटी हुई है।

पढ़ें :- BJP के नेता पराली के मुद्दे पर राजनीति ना करके कुछ काम करके दिखाएं...CM आतिशी ने साधा निशाना

एसपी, बोले- आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता जा रहा है कि संदीपन घाट थाना (Sandipan Ghat Police Station) क्षेत्र के पंडा चौराहा (Panda Square) के पास में कुछ बेशकीमती जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। उसी जमीनी विवाद ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) किया गया है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद है। इस मामले में कौशांबी के एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव (Kaushambi SP Brajesh Srivastava) ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है। बृजेश श्रीवास्तव (Brajesh Srivastava) ने बताया संदीपनघाट थाना (Sandipan Ghat Police Station)  क्षेत्र में पड़ने वाले हररायपुर से हमें सुबह 6 बजे ससुर, बेटी और दामाद के ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) की सूचना मिली थी। हमें 4 लोगों के नाम पता चले है जिसमें हम इनको नामजद कर रहे हैं। हमारी टीम इनकी गिरफ्तारी में लगी है। कुछ दिन पहले ही इनकी ज़मीन की पैमाइश हुई थी, इसी को लेकर कुछ विवाद था। हम शवों को शवदाह गृह भेज रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने विपक्षी पक्ष के घर के बाहर झोपड़ियों में आगजनी की गई है। आग पर काबू पा लिया है। अभी स्थिति सामान्य है।

Advertisement