Tulsi Pujan Divas 2024 : सनातन धर्म में तुलसी पूजन का बहुत महत्व है। हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस पवित्र पर्व पर तुलसी माता की पूजा और उनकी उपासना की जाती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार, तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है और मान्यता है कि तुलसी का पूजन (Tulsi Puja) करने से घर में सुख-समृद्धि और अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं तुलसी पूजन दिवस 2024 का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
पढ़ें :- Mauni Amavasya 2026 : नए साल 2026 में इस दिन पड़ेगी माघी या मौनी अमावस्या, जानें, जानें महत्व और दान
तुलसी पूजन दिवस 2024 तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार,इस साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि का शुभारंभ 24 दिसंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर हो रहा है जिसका समापन 25 दिसंबर की रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को ही मनाया जाएगा।
तुलसी पूजन विधि
लाल रंग के वस्त्र पहनकर करें पूजा
तुलसी पूजन दिवस के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लें। इसके बाद, लाल रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी के पौधे की पूजा शुरू करें।
दीपक जलाकर रखें
सबसे पहले तुलसी के पौधे की अच्छी तरह से सफाई करें और इसके आसपास रंगोली और फूलों से सजावट कर लें।
फिर जल अर्पित करें, कुमकुम और दीपक जलाकर रखें। तुलसी माता (Tulsi Mata) को 16 शृंगार अर्पित करें और उनका पूजन करें।
पढ़ें :- 11 दिसंबर 2025 का राशिफलः गुरुवार के दिन इन तीन राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक रुके काम हो जाएंगे पूरे
पंचामृत अर्पित करें
तुलसी माता को पंचामृत, फल, माला, मिठाई आदि अर्पित करें। पूजा के दौरान वैदिक मंत्रों का जाप करें मंत्रों का जाप बहुत फायदेमंद माना जाता है।
प्रसाद का वितरण करें
पूजन के बाद आरती करें और लोगों में प्रसाद का वितरण करें।
तुलसी पूजन के वैदिक मंत्र
1. महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी,
आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
2. देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः,
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।