Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Tulsi Pujan Diwas special: आज है तुलसी पूजन दिवस, पानी में भिगोकर रखें जल का छिड़काव घर में पूजा के दौरान करें

Tulsi Pujan Diwas special: आज है तुलसी पूजन दिवस, पानी में भिगोकर रखें जल का छिड़काव घर में पूजा के दौरान करें

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi Pujan Diwas special : हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है।हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। यही वजह है कि हिंदू धर्म के लोग तुलसी को माता का रूप मानकर उसकी पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। तुलसी पूजन के लिए एक निश्चित दिन चिह्नित किया गया हैं।भारत में आज यानी 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाई जाती है।तुलसी का धार्मिक महत्व तो है ही लेकिन विज्ञान के दृष्टिकोण से तुलसी एक औषधि है। तुलसी को हजारों वर्षों से विभिन्न रोगों के इलाज के लिए औषधि के रूप में प्रयोग किया जा रहा हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

1.रातभर तुलसी के पत्तों को पानी में भिगोकर रखें जल का छिड़काव घर में सुबह शाम पूजा के दौरान करें।
2.घर के मंदिर और हर कोने में तुलसी के पानी का छिड़काव करने से घर की निगेटीविटी दूर होती है।
3.भगवान कृष्ण को प्रसन्न रखना चाहते हैं तो तुलसी के पानी से उन्हें स्नान ज़रूर कराएँ।
4.तुलसी भिगोकर रखे पानी का छिड़काव बीमार सदस्य पर सुबह शाम पूजा के वक्त करें, इससे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहीं शक्तियों का नाश होगा।
5.तुलसी पूजन से रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।
6.तुलसी पूजन, तुलसी रोपण व तुलसी धारण से पाप नष्ट होते हैं।
7.तुलसी पूजन स्वर्ग और मोक्ष के द्वार खोलता है।
8.श्राद्ध और यज्ञ आदि कार्यों में तुलसी का एक पत्ता भी महान पुण्य देनेवाला होता है।
9.जहां दरिद्रता, अशांति व कलह का वातावरण होता है वहां कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता।
10. ज्योतिष के अनुसार ऐसा बुध ग्रह की वजह से होता है क्योंकि बुध का रंग हरा होता है और वह पेड़-पौधों का भी कारक माना जाता है।

Advertisement