Tulsi water: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही धार्मिक महत्व है। धार्मिक अनुष्ठानों में आवश्यक रूप से तुलसी के पत्ते का प्रयोग किया जाता है। भारतीय हिंदू परिवारों में तुलसी को लेकर विशेष आस्था है। हर भारतीय अपने आंगन , द्वार पर तुलसी के पौधे को लगाता है। घर में जहां तुलसी का का पौधा लगा होता है वह स्थल बहुत ही पवित्र माना जाता है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025: हर 12 साल में ही क्यो होता है महाकुंभ, कैसे हुई इसकी शुरुआत, क्या है इसके पीछे की कहानी
ऐसी प्राचीन मान्यता है कि तुलसी के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। तुलसी के पौधे सिर्फ धार्मिक महत्व ही नहीं बल्कि सेहत संबंधी फायदों के अलावा इसके पानी की भी विशेष महत्व है। तुलसी के पत्ते डालकर बनाया गया पानी पवित्र माना जाता है। आइये जानते हैं तुलसी के पवित्र पानी से किए जाने वाले कुछ उपाए, जो आपके जीवन समृद्धशाली बना सकतें है।
1.रातभर तुलसी के पत्तों को पानी में भिगोकर रखें जल का छिड़काव घर में सुबह शाम पूजा के दौरान करें।
2.घर के मंदिर और हर कोने में तुलसी के पानी का छिड़काव करने से घर की निगेटीविटी दूर होती है।
3.भगवान कृष्ण को प्रसन्न रखना चाहते हैं तो तुलसी के पानी से उन्हें स्नान ज़रूर कराएँ।
पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : आज सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं , जानें राशियों पर इसका असर
4.तुलसी भिगोकर रखे पानी का छिड़काव बीमार सदस्य पर सुबह शाम पूजा के वक्त करें, इससे स्वास्थ्य को हानि पहुंचा रहीं शक्तियों का नाश होगा