Turkey Earthquake: तुर्किये में विनाशकारी भूकंप से 21 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मलबे में अभी भी शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच तुर्किये के एक होटल में ठहरे कोटद्वार के युवक विजय कुमार गौड़ का शव मलबे से बरामद हुआ है। भारतीय दूतावास की ओर से युवक की फोटो भेजने के बाद उसके परिजनों ने शिनाख्त की है। विदेश मंत्रालय की ओर से विजय के शव को कोटद्वार लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
मीडिया रिपोर्ट की माने तो जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल निवासी नेगी चौक पदमपुर सुखरो कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ (36) बेंगलुरू की प्रा. लि. कंपनी में नौकरी करता था। बीते 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्किये गया था और वहां पर होटल में रुका था।
छह फरवरी की सुबह 4:00 बजे आए भूकंप में उसका होटल भी ध्वस्त हो गया था। इसके बाद उसका पता नहीं चला। शनिवार शाम को दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को एक व्यक्ति के शव की फोटो भेजी गई।
उसके हाथ पर ओम गुदा होने पर उसकी शिनाख्त हुई। बताया कि खोज के दौरान होटल की दूसरी मंजिल में विजय का सामान मिला और ग्राउंड फ्लोर पर मलबे में दबा हुआ उसका शव बरामद हुआ है।