Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey Meta Fines : तुर्किये सरकार ने लगाया Meta के ऊपर भारी जुर्माना , ब्लॉक किया कई X एकाउंट

Turkey Meta Fines : तुर्किये सरकार ने लगाया Meta के ऊपर भारी जुर्माना , ब्लॉक किया कई X एकाउंट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Turkey Meta Fines  : तुर्की की सरकार ने टेक दिग्गज Meta पर बड़ा जुर्माना लगा दिया है। यह जुर्माना फेसबुक और इंस्टाग्राम से कुछ विवादित कंटेंट को हटाने से इनकार करने के चलते लगाया गया है। तुर्किये की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण (BTK) ने मेटा को डिजिटल मीडिया से जुड़े नियमों का पालन न करने का दोषी पाया। कुछ कंटेंट  को आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक शांति के लिए खतरा माना गया।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने बिलावल भुट्टो जरदारी को लताड़ा, बोले- उससे कहिए कि अपना खून बहाकर कहीं छलांग मार ले...

दरअसल यह जुर्माना तुर्की की सरकार के खिलाफ उठी आवाज़ों को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जाने देने के कारण लगाया गया है। मेटा ने जहां फ्री ओपिनियन का समर्थन किया, वहीं तुर्की की सरकार इसके खिलाफ रही और अंत में मेटा के ऊपर जुर्माना थोप दिया।

तुर्किये सरकार के मुताबिक, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे कंटेंट थे, जिन्हें देश की आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक शांति के लिए खतरा माना गया। सरकार ने इन पोस्ट्स को हटाने का आदेश दिया, लेकिन Meta ने इसे अनदेखा कर दिया। इसके बाद, तुर्किये के साइबर सुरक्षा विभाग ने जांच शुरू की और Meta पर भारी जुर्माना ठोक दिया।

 सरकार नहीं चाहती अपने खिलाफ कंटेंट
दरअसल इस्तांबुल के मेयर को अरेस्ट करने के बाद तुर्की में लोगों में आक्रोश काफी बढ़ गया है। मेयर के ऊपर करप्शन और एक आतंकवादी संगठन के साथ तार जुड़े होने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के बाद मेयर को जेल में डाल दिया गया।

यह पहली बार नहीं है जब Meta को तुर्किये में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी सरकार ने डेटा प्राइवेसी और कंटेंट मॉडरेशन को लेकर कंपनी पर कई बार सख्ती दिखाई है। क्या होगा Meta पर असर?

पढ़ें :- Iran : दक्षिण ईरान के बंदर अब्बास शहर में भीषण विस्फोट में 406 से अधिक लोग घायल
Advertisement