अंकारां। तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria) में सोमवार को आए भूकंप ने सब कुछ तबाह कर दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या 5000 पार कर चुकी है। ऐसे में एक इमोशनल वीडियो (Emotional VIDEO) सामने आया है, जिसमें मलबे के नीचे दबी एक प्रेगनेंट महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
इस बच्चे की जब मलबे से किलकारी सुनाई दी तो रेस्क्यू टीम ने उसे बचा लिया। बता दें कि बच्चे ने जिस समय जन्म लिया, उस वक्त उसकी मां अलेप्पो (Mother Aleppo) सीरिया में भूकंप के मलबे के नीचे दबी थी। इस मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी पहली आवाज सुनी और फिर दम तोड़ दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर रेस्क्यू टीम ने उसे बचाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चा सुरक्षित है।
The moment a child was born
His mother was under the rubble of the earthquake in Aleppo, Syria, and she died after he was born , The earthquake.
May God give patience to the people of #Syria and #Turkey and have mercy on the victims of the #earthquake#الهزه_الارضيه #زلزال pic.twitter.com/eBFr6IoWaW— Talha Ch (@Talhaofficial01) February 6, 2023
पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बच्चे को सीने से लगाकर भाग रहा है। शायद वो उसको जल्द से जल्द मेडिकल ट्रीटमेंट दिलवाना चाहता है। बाकी लोग भी इस शख्स को कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि कि सोमवार को तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria) में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। खबर लिखे जाने तक इस भूकंप से करीब 5000 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। इसके अलावा हजारों लोग लापता हैं और हजारों की संख्या में घायल भी हैं। यहां हर तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation)चलाया जा रहा है।
तुर्की में सोमवार से लेकर अब तक 4 बार भूकंप आ चुका है। 24 घंटे के भीतर आए भूकंप की तीव्रता क्रमशः 7.8, 7.6, 6.0 और 5.6 बताई गई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का एक दावा भी सामने आया है। WHO ने कहा है कि भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 8 गुना बढ़ सकती है।