TVS Apache RTR 310 Launching Date: टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहे हैं, कंपनी ने आज इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में ये बाइक 6 सितंबर को लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग के बाद टीवीएस अपाचे 310 की टक्कर केटीएम 390 ड्यूक, होंडा सीबी300आर और अपकमिंग यामाहा एमटी-03 से होने वाली है।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
अपकमिंग टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) को खरीदने की चाह रखने वाले लोग इसकी प्री बुकिंग करवा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी नजदीकी शो-रूम या फिर आधिकारिक हैंडल पर जा सकते हैं। मौजूदा समय में कंपनी अपाचे आरआर 310 फुली-फेयर्ड बाइक को फ्लैगशिप मॉडल के रूप में बेच रही है, जिसे टीवीएस और बीएमडब्ल्यू द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। बीएमडब्ल्यू देश में G310R और G310 GS भी बेच रही है। तीनों बाइक एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और एक ही पावरट्रेन का उपयोग करती हैं।
टीवीएस अपाचे 310 स्ट्रीट में बीएमडब्ल्यू जी310आर और अपाचे आरआर310 वाले फीचर्स और कंपोनेंट्स साझा किए जाने की उम्मीद हैं। नई बाइक में आक्रामक फ्रंट डिज़ाइन, नए एलॉय व्हील्स और नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके चेसिस, अपाचे आरआर 310 के समान चेसिस हो सकते हैं। हालांकि, टीवीएस अपाचे 310 (TVS Apache 310) में नेकेड स्ट्रीटफाइटर लुक (Naked Streetfighter Look) सहित काफी अलग स्टाइलिंग एलीमेंट होंगे और ये साइड में फेयरिंग नहीं होगी। हेडलैंप पैनल के साथ फ्रंट काउल भी आरआर 310 की तुलना में अधिक शार्प और शानदार दिख सकते हैं