Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS Jupiter Scooter अपने नए अवतार में हुआ लॉन्च, ड्राइविंग का मजा होगा दोगुना

TVS Jupiter Scooter अपने नए अवतार में हुआ लॉन्च, ड्राइविंग का मजा होगा दोगुना

By Abhimanyu 
Updated Date

TVS Jupiter Scooter New Variant : टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने पॉपुलर स्कूटर टीवीएस जूपिटर का नया वेरियंट Jupiter ZX Drum लॉन्च कर दिया है। Jupiter ZX Drum स्मार्टकनेक्ट (Jupiter SmartXonnect) और 2 कलर स्कीम्स के साथ बाजार में उपलब्ध होगा। नए वेरियंट को स्टारलाइट ब्लू और न्यू ओलिव गोल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इसमें डिजिटल क्लस्टर के साथ कई कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Report Claims : कार से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, पाया गया खतरनाक केमिकल

इससे पहले कंपनी इस स्कूटर के डिस्क वेरियंट में भी दिया जा चुका है। इससे राइडर्स को टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन, अलर्ट फंक्शन, एसएमएस और कालिंग का ओवरऑल एक्सपीरिएंस बेहतर हो सकेगा। टीवीएस ने एक बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर (Built-in Mobile Charger) जोड़ा है जिससे आप राइडिंग के दौरान ही अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। टीवीएस Jupiter ZX Drum देश में मौजूद सभी डीलरशिप (Dealership) पर उपलब्ध है और इसकी कीमत रु. 84,468 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

जूपिटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। कंपनी का एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube Electric Scooter) भी इंडिया में खूब पसंद किया जाता है। इस स्कूटर की अब तक 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और इस महीने के अंत में कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है। लेटेस्ट टीज़र वीडियो में इसकी पहली झलक देखने को मिली। यह 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए Creon कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होने की उम्मीद है।

Advertisement