Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS Motors ने लांच किया Jupiter का सबसे किफायती वैरिएंट, दमदार इंजन के साथ ये है खासियत

TVS Motors ने लांच किया Jupiter का सबसे किफायती वैरिएंट, दमदार इंजन के साथ ये है खासियत

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन को लेकर अक्सर बाजार में नए वैरिएंट लांच करने वाली  TVS Motors ने आज शानदार दो पहिया वाहन लांच किया है। जो नए वैरिएंट में बेहद ही किफायती दामों पर मिलेंगे। टीवीएस ने Jupiter के सबसे किफायती वैरिएंट को लॉन्च किया है, जिसका लुक बेहद ही आकर्षक है। इसके साथ ही दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर की कीमत 63,497 रुपये तय की गई है।

पढ़ें :- Auto Sales FY 2025 :  वित्त वर्ष 2025 में भारत में कारों की बिक्री इतने लाख यूनिट के पार , जानें कौन है सबसे आगे

इस नए स्कूटर के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Jupiter के अन्य वैरिएंट्स की कीमत में भी इजाफा किया है। अलग अलग वैरिएंट्स की कीमत में 1,645 रुपये से लेकर 2,770 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इस नए वैरिएंट के साथ अब बाजार में इस स्कूटर के कुल पांच वैरिएंट्स उपलब्ध हैं।

यह नया वैरिएंट इस स्कूटर को और भी किफायती बनाता है। बता दें कि, इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 65,497 रुपये, ZX वैरिएंट की कीमत 68,247 रुपये और ZX डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 72,347 रुपये है। वहीं टॉप स्पेक्स क्लॉसिक वैरिएंट की कीमत 72,472 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। नई शीट मेटेल वैरिएंट इस स्कूटर को और भी सस्ता बनाता है।

 

पढ़ें :- Hyundai Exter Hy-CNG Duo EX variant : हुंडई एक्सटर Hy-CNG डुओ EX वेरिएंट लॉन्च , जानिए कितनी है कीमत
Advertisement