Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Twitter New Logo : ट्विटर के लोगो से क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में आया इतना उछाल

Twitter New Logo : ट्विटर के लोगो से क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में आया इतना उछाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

Twitter New Logo : टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर में अब तक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए और सब कुछ बदल डाला है। ताजा बदलाव के तहत अब उन्होंने ट्विटर की चिड़िया को भी नहीं छोड़ा। एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है और चिड़िया की जगह कुत्ते की तस्वीर को लोगो के तौर पर इस्तेमाल किया है। मस्क के इस कदम से जहां यूजर्स हैरान हैं वहीं, कई लोगों के वारे-न्यारे हो गए हैं। आप सोचेंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ?

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मुताबिक, ट्विटर ने अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने के बाद Doge Coin की कीमत लगभग 30% बढ़ गई। बता दें कि ट्विटर के ब्लू बर्ड की जगह अब शीबा इनु (Shiba Inu Coin) डॉग मीम ने ले ली है, जो कि डॉग कॉइन क्रिप्टोकरेंसी (Dogecoin Cryptocurrency) का लोगो भी है।

खबर आते ही बढ़े क्रिप्टोकरेंसी के भाव

ट्विटर द्वारा अपने होम पेज लोगो को डॉग मीम में बदलने की खबर आते ही मुख्य क्रिप्टोकरेंसी में से एक डॉजकॉइन के रेट में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। खास बात है कि यह इस क्रिप्टोकरेंसी में आया अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। CoinMarketCap.com के अनुसार, डॉजकॉइन वर्तमान में 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ कारोबार कर रही है। यह 8वीं सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है।

Dogecoin सपोर्ट करते हैं एलन मस्क
Dogecoin के इस डोग मेम लोगो को 2013 में एक मजाक के रूप में बनाया गया था और Dogecoin के मैसकोट के रूप में इस्तेमाल किया गया था। अब इसे ट्विटर के लोगो के रूप में देखे जाने के कारण इस क्रिप्टोकरेंसी की अचानक मांग बढ़ गई है। बता दें एलन मस्क Dogecoin को सपोर्ट करते हैं, जो एक मीम क्रिप्टोकरेंसी है। हालांकि, ट्विटर के लोगो में यह बदलाव सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही दिखाई दे रहा है मोबाइल ऐप पर ब्लू बर्ड ही दिख रहा है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इसे ऑफिशियल लोगो बना दिया गया है या फिर यह अस्थाई है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
Advertisement