X Ads Revenue Program : माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को अब एलन मस्क ने X प्लेटफॉर्म के रूप में परिवर्तित कर दिया है। अब वह अपने प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के यूजर्स के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। इसी के साथ अब क्रिएटर्स के साथ Ads रेवेन्यू शेयर प्रोग्राम को कंपनी ने ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जिसके बाद ब्लू टिक वाले यूजर्स पैसा कमा सकते हैं। इस बारे में एक्स के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर जानकारी साझा की गयी है।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
एक्स के आधिकारिक हैंडल से शेयर की गई पोस्ट में लिखा, ‘आज से Ads रेवेन्यू प्रोग्राम दुनियाभर के यूजर्स के लिए लाइव हो गया है। आप मोनेटाइजेशन को ऑन कर अपनी पोस्टिंग के बदले पैसा कमा सकते हैं। एक क्रिएटर के तौर पर हम आपको आपकी मेहनत के पैसे देना चाहते हैं ताकि आपकी आजीविका चलती रहे।’ इससे पहले ये प्रोग्राम कुछ ही लोगों के लिए कंपनी ने शुरू किया था। लेकिन अब ये ग्लोबली लाइव हो गया है और जिन लोगों के अच्छे फॉलोअर्स हैं वे आराम से एक्स के जरिये अब पैसे कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए ब्लू टिक यूजर्स को करना होगा ये काम
वेरिफाइड एक्स अकाउंट यूजर्स को कंपनी की मोनेटाइजेशन पॉलिसी को पूरा करना होगा। मोनेटाइजेशन के लिए आपके अकाउंट पर पिछले 3 महीने में 15 ट्वीट इम्प्रैशन होने चाहिए। इसके अलावा 500 से ज्यादा फ़ॉलोअर्स होने जरूरी हैं। यदि आप इस क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। पेमेंट के लिए आपको स्ट्राइप अकाउंट बनाना होगा जिसमें आपको मंथली पेमेंट कंपनी की तरफ से मिलेगी।