लखनऊ: एसएसजेड़ी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ के विद्यार्थियों के दांतों की जांच व परीक्षण के लिए दो दिवसीय डेंटल कैंप (19 व 20 दिसम्बर 2023 ) का आयोजन किया गया। अवस्थी डेंटल क्लीनिक , जानकीपुरम एक्सटेंशन, सेक्टर 6 , पावर हाउस लखनऊ की ओर से आयोजित शिविर में डॉक्टर पंकज अवस्थी, डॉक्टर प्रियंका अवस्थी, डॉक्टर ऐश्वर्य खरबंदा, डाक्टर अनम नोमानी और डॉक्टर साधना ने विद्यार्थियों के दांतों का परीक्षण व सघन जांच की।
पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
डॉक्टर अवस्थी ने विद्यार्थियों के सभी प्रकार के दांत एवं मुख्य रोगों का उपचार के लिए जरूरी परामर्श दिया और दवाएं दीं । छात्रों को दांतों को स्वस्थ और स्वच्छ रखने के भी टिप्स दिए गए। विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी मिश्रा एवं प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा की उपस्थिति में प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्रा ने डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।