Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संडीला में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मुफ्त में जांचकर दवा का वितरण किया

संडीला में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मुफ्त में जांचकर दवा का वितरण किया

By संतोष सिंह 
Updated Date

संडीला । यूपी के हरदोई जनपद में स्थित सोम, मुरार नगर, नानाकखेडा और मेहसोना गांव में मेलजोल संस्था व आईपीएल इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड (IPL) की तरफ से समाज सुधार पहल के तहत यह कार्यक्रम चल रहा है । इसमें लगभग 1000 परिवार के सहित 1368 बच्चे व 1278 युवाओं समेत महिलाएं भी शामिल हैं।

पढ़ें :- युवाओं के सपनों की उड़ान युवा महोत्सव का आगाज,कला और शिल्प का किया प्रदर्शन

संस्था निरंतर IPL के सहयोग से बच्चों तथा युवाओं के विकास पर कार्य कर रही हैं संडीला व बेह्नदर ब्लाक में लगभग 600 मरीज को शिविर के माध्यम से लाभ प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य शिविर में जांचकर मुफ्त में दवाइयां वितरि​त की गई।

डॉ. सीमा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से बच्चों में खांसी जुखाम बुखार के लक्षण पाए गए । साफ सफाई न होने की वजह से हाथ पैरों में फोड़े और फुंसी की शिकायत भी पाई गई। महिलाओं में ज्यादातर खून की कमी देखी गई और बुजुर्गों में घुटने और पैरों के दर्द की शिकायत मिली।

संस्था के मैनेजर पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि अब संस्था गांव में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करेगी, जिससे लोगों के अंदर जागरूकता आ सके और स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों पर वह अपनी समझ भी बना सकें
शिविर में छह डॉक्टरों की टीम मौजूद रही।

Advertisement