1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवाओं के सपनों की उड़ान युवा महोत्सव का आगाज,कला और शिल्प का किया प्रदर्शन

युवाओं के सपनों की उड़ान युवा महोत्सव का आगाज,कला और शिल्प का किया प्रदर्शन

संडीला व बेहन्दर ब्लाक के चार गांव के युवाओं ने मेलजोल संस्था के साथ मिलकर युवा महोत्सव मनाया। संस्था 25 सालों से सामाजिक और आर्थिक, शिक्षा पर काम कर रही है। यूपी के हरदोई जनपद में स्थित सोम, मुरार नगर, नानाकखेडा और मेहसोना चारों गांव में मेलजोल संस्था वह आईपीएल (इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड) की तरफ से समाज सुधार पहल के तहत या कार्यक्रम चल रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

संडीला । संडीला व बेहन्दर ब्लाक के चार गांव के युवाओं ने मेलजोल संस्था के साथ मिलकर युवा महोत्सव मनाया। संस्था 25 सालों से सामाजिक और आर्थिक, शिक्षा पर काम कर रही है। यूपी के हरदोई जनपद में स्थित सोम, मुरार नगर, नानाकखेडा और मेहसोना चारों गांव में मेलजोल संस्था वह आईपीएल (इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड) की तरफ से समाज सुधार पहल के तहत या कार्यक्रम चल रहा है।

पढ़ें :- संडीला में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मुफ्त में जांचकर दवा का वितरण किया

यह कार्य गांव के बच्चों महिलाओं युवाओं व बच्चों के माता-पिता के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, जिसमें लगभग 7639 परिवार के सहित 1368 बच्चे व 1278 युवाओं समेत महिलाएं भी शामिल है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएल से रामाकृष्णन और विकासखंड संडीला से प्रतिनिधि के रूप में किरण मौजूद रहीं।  दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से आनंद सिंह, स्वयं सहायता समूह का प्रतिनिधित्व करती निर्मला व अन्य जिला स्तरीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

संस्था निरंतर आईपीएल (इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड)के सहयोग से बच्चों तथा युवाओं के विकास पर कार्य कर रही है। संडीला व बेहन्दर ब्लाक में लगभग 150 युवाओं के साथ युवा महोत्सव मनाया गया। युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य था। युवाओं के हुनर व कौशल को पहचान कर उनको एक सही दिशा प्रदान की जाए, जिससे वह अपने भविष्य को बेहतर तरह से चुनने में सक्षम हो सके।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा कई तरह के कला और शिल्प का प्रदर्शन भी किया गया जो स्वयं बच्चों ने बनाया था कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,और स्वयं सहायता समूह जैसे कई स्टाल भी लगाए गए थे । ताकि युवाओं को एक बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में अनुभवी लोगों द्वारा कैरियर परामर्श प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अन्य अतिथि रामाकृष्णन, आनंद सिंह, किरण, निर्मला मौजूद रही। कार्यक्रम में संस्था के साथी पुष्पेंद्र यादव, अनिकेत सक्सेना, श्रद्धा राठौर , पल्लवी, प्रियंका, ज्योति व सीता मौजूद रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...