उत्तराखंड के रुद्रपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा| दो बाइक सवार आपस में भीड़ गए जिससे दोनों बाइक सवारो की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल है| मौके पर मौजूद परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है|
पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक संख्या UK18 d4778 का चालक अपने वाहन को गलत दिशा में चला रहा था, जिस कारण वह सामने से आती हुई एक बाइक संख्या UP 20 BJ 8459 से टकरा गया। दोनों बाइकों पर कुल चार लोग सवार थे।
पुलिस की छानबीन कर रही है फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है|