X New Premium Subscription: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के यूजर्स के लिए जल्द दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च होंगे। जिसमें एक प्लान किफायती होगा, जबकि दूसरा प्लान मंहगा हो सकता है। एक्स केमालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में जानकारी दी है।
पढ़ें :- Elon Musk ने Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी लॉन्च की, बिना सिम और नेटवर्क के होगी कॉलिंग, स्मार्टफोन सैटेलाइट से सीधे होगा कनेक्ट
एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘एक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के दो नए स्तर जल्द ही लॉन्च होंगे। एक तो सभी सुविधाओं के साथ कम लागत, लेकिन विज्ञापनों के साथ आएगा और दूसरा अधिक महंगा, लेकिन इसमें कोई विज्ञापन नहीं होंगें।’ हालांकि, पोस्ट में उन्होंने प्लान की कीमतों का खुलासा नहीं किया।
बता दें कि मस्क ने हाल ही में प्लेटफॉर्म से बॉट अकाउंट को हटाने के लिए कंपनी के नए Not-a-bot प्लान की टेस्टिंग के बारे में जानकारी दी थी। कंपनी ने अपने एक साल की वैलिडिटी वाले इस प्लान की केवल 1 डॉलर यानी लगभग 82 रुपये में रखी है।