पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:खबर उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से है जहां भारत-नेपाल की खुली सीमा पर हमेशा से तस्करों की पहली पसंद बनी रहती है. इस सीमा से कभी डीजल- पेट्रोल तो कभी खाद और स्क्रैप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती रही है. इसी के साथ तस्करों ने सीमा क्षेत्र में हीरोइन स्मैक की कालाबाजारी तेज कर दी है.जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की पूर्ण रूप से रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत महराजगंज की नौतनवां पुलिस ने 80 लाख की मादक पदार्थ हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी नौतनवा थाना क्षेत्र के ही बताएं जा रहे है. जिसके पास से 108 ग्राम हेरोइन जिसे ब्राउन शुगर या स्मैक के नाम से जाना जाता है. इसके साथ ही अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन एवं एक हुंडई ईऑन एरा प्लस कार जो बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर नौतनवा थाना अध्यक्ष द्वारा टीम गठित करने के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें एक की पहचान पांचू उर्फ पाथर गुप्ता पुत्र स्व0 तीरथ गुप्ता निवासी चडलहां थाना नौतनवां के पास से 84 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया.तो वहीं दुर्गेश साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम साहनी निवासी वार्ड नंबर 14 गौतम बुद्ध नगर थाना नौतनवां के पास से 24 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ अर्थात कुल मिलाकर 108 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया साथ ही तस्करी करने हेतु प्रयोग में लाए जा रही हुंडई ईऑन एरा प्लस कार जो बिना नंबर प्लेट की थी उसे भी पकड़ा गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।