नई दिल्ली। कुपवाड़ा (Kupwara) और कुलगाम (Kulgam )में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कुपवाड़ा मुठभेड़ (Kulgam Encounter)में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मारे गिराए हैं। कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) और 28 आरआर सेना (28 RR Army) के जवान मोर्चे पर डटे हुए हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच
जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) और 28 आरआर सेना (28 RR Army) के जवानों ने रविवार को जिले के लोलाब इलाके में संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान (Joint Counter-Terrorism Operation) चलाया। इस दौरान ठिकाने में छिपे हुए आतंकियों ने संयुक्त टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया है। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं, कुछ अन्य आतंकी के छिपे होने की खबर है।
कुलगाम के डीएच पोरा (DH Pora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। यहां सेना और पुलिस के जवानों ने आतंकियों को घेरा हुआ है।