U19 Asia Cup Final : टीम इंडिया (Team India) ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल (U19 Asia Cup Final) में शुक्रवार को श्रीलंका (Sri Lanka) को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है। भारत ने 102 रन के लक्ष्य को 21.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 56 रन बनाए और वो नाबाद रहे। उनके अलावा शकील रशीद ने 31 रन बनाए। भारत ने 8वीं बार अंडर 19 एशिया कप (Asia Cup ) जीता है। भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार
INDIA WIN THE U19 ASIA CUP FOR THE 8TH TIME!!#ACC #U19AsiaCup #SLVIND pic.twitter.com/6KenITTvow
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 31, 2021
श्रींलका (Sri Lanka) ने पहले खेलते हुए 38 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारत को जीतने के लिए 102 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। श्रीलंका की पारी में 33 ओवर के दौरान तेज बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इस समय श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 74 रन था। जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका ने बचे हुए ओवरों में दो और विकेट गवांकर 32 रन जुटाए।
पढ़ें :- Tirupati Stampede: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ की असली वजह आयी सामने, 6 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान और कई घायल
श्रीलंका (Sri Lanka) की तरफ से सर्वाधिक 19 रन यासिरू रोड्रिग्ज ने बनाए। उनके अलावा रवीन डि सिल्वा ने 15 और सादिशा राजपक्षे-मथीसा पथीरना ने 14-14 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से विक्की ओस्तवाल ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा कौशल ने 23 रन देकर 2 विकेट झटके। इनके अलावा रवि कुमा, राज बावा और राजवर्धन को एक-एक सफलता मिली। 1989 ने अब तक नौ बार अंडर 19 एशिया कप खेला गया है। इसमें से भारत 8 बार ये खिताब जीता है। 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला टाई होनें की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।