Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 World Cup 2022: आज शाम होगी ट्राफी के लिए टक्कर, सामने होंगी भारत और इंग्लैंड की जूनियर टीमें

U19 World Cup 2022: आज शाम होगी ट्राफी के लिए टक्कर, सामने होंगी भारत और इंग्लैंड की जूनियर टीमें

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज शाम भारत और इंग्लैंड की अंडर 19(Under 19) टीमों के बीच विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाना है। भारत की युवा टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर लगातार चौथी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। टीम इंडिया का यह कुल आठवां फाइनल है। भारतीय टीम ने अब तक 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं। भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से, आयरलैंड को 174 रनों से, युगांडा को 326 रनों से, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 5 विकेट से और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों हराया। टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला नहीं हारी है और ऐसे में फाइनल(Final Match) मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

कब खेला जाएगा यह मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 5 फरवरी यानि के आज खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मैच?

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच एंटीगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

किस समय शुरू होगा मैच?

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम के 6.30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।

कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
Advertisement