UBSE Board 10th-12th Result Updates : उत्तराखंड बोर्ड आज मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा करने वाला है। उत्तराखंड बोर्ड सुबह 11:30 बजे 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस के बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड की ओर से सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें 10वीं और 12वीं में पास होने वाले छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत, छात्र-छात्राओं के पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम समेत कई जानकारी दी जाएगी।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
उत्तराखंड बोर्ड के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 के बीच किया गया था। इस दौरान 1228 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 2,10,354 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 10वीं कक्षा के 1,15,606 छात्र और 12वीं के 94,748 छात्र शामिल रहे। आज जारी किए जा रहे नतीजों को छात्र ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि पिछले साल मई में जारी किए गए नतीजों में दसवीं का कुल पास प्रतिशत 85.17 और बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 प्रतिशत गया था।