मुंबई: 90 के दशक की चर्चित संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी के फेम श्रवण कुमार राठौड का गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है90 के दशक की चर्चित संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी के फेम श्रवण कुमार राठौड का गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में है। इसी बीच मशहूर सिंगर उदित नारायण ने श्रवण से हुई अपनी आखिरी बात के बारें बताया है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
उन्होंने अपने बयान में कहा कि आखिरी बार जब श्रवण से बात हुई तो वह हरिद्वार में कुंभ मेले में था और मुझे कुंभ का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उदित नारायण ने कहा कि जब मैं मुझे श्रवण के कुंभ जाने की बात पता चला तो मैं थोड़ा डर सा गया क्योंकि मेरे मन में यह सवाल उठा कि श्रवण हेल्थ की परेशानी से जूझते हुए भी कैसे कुंभ जा सकते हैं जबकि स्थिती इतनी भयानक है।
वरुण धवन के जन्मदिन पर सेलिब्रिटीज ने दी शुभकामनाएं, अर्जुन कपूर ने ‘मोगली’ से की तुलना अपने बातचीत के दौरान उदित ने कहा कि श्रवण भाई से मेरी बात हुई थी और उन्होने बताया था कि वो पवित्र स्नान के लिए कुंभ मेले आए हैं। उन्होंने मुझे भी कुंभ आने के कहा था।
हालांकि उनके फोन काटने के बाद मुझे ऐसा लगा कि वो महामारी के दौरान वहां क्यों गए हैं। जबकि पहले से ही उनके कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। दूसरों की बात मानें बिना वो वहां चले गए और आज हम अकेले हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ पति रितेश के खातिर राखी सावंत ने खाई अपनी मां की कसम, जानिए माजरा? अपने निधन के पहले श्रवण अपनी वाइफ के संग कुंभ मेले में भाग लेने गए थे और लौटने पर कोविड-19 पाए। इन दोनों के अलावा उनके दोनों बेटों का भी टेस्ट कराया गया, जिसमें उनका बड़ा बेड़ा पॉजिटिव आया। श्रवण का परिवार अभी भी अस्पताल में है।