देहरादून। उत्तराखंड में होने वाले चुनाव में हुंकार भरने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) बुधवार सुबह देहरादून पहुंच गईं हैं। प्रियंका उत्तराखंड में अपनी पहली चुनावी वर्चुअल रैली भी करेंगी। उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ वर्चुअल रैली आयोजित कर प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी ताकि कांग्रेस उत्तराखंड में एक बार फिर सरकार बना सके।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
कैनाल रोड स्थित लग्जुरिया फार्म में दोहपर 12 बजे रैली शुरू की जाएगी। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि के अनुसार प्रियंका कल रैली के साथ ही कांग्रेस के चुनावी प्रतिज्ञा पत्र को(Menifesto) भी लांच करेंगी। कार्यक्रम का प्रदेश भर में लाइव प्रसारण किया जाएगा।
फार्म में एक हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। चुनाव आयोग ने अनुमति के अनुसार यह व्यवस्था की जा रही है। बाकी सभी प्रत्याशी, जिला-महानगर अध्यक्षों को कल तय समय पर लाइव प्रसारण से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। हर विस क्षेत्र में प्रत्याशी एलईडी(LED Virtual Rally) के जरिए अधिकतम एक हजार लोगों के साथ अपनी नेता के भाषण को सुनेंगे। कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रियंका कैंपेनिंग भी करेंगी।