UK PM Polling : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के जबर्दस्त प्रचार अभियान के बाद कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के सदस्य शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान कर रहे हैं। हालांकि, नतीजों का एलान औपचारिक रूप से सोमवार को किया जाएगा, लेकिन विदेश मंत्री लिज ट्रस (Foreign Minister Liz Truss) भारतवंशी ऋषि सुनक (Indian Rishi Sunak) पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। माना जा रहा है कि लिज ट्रस ही ब्रिटेन की नई पीएम होंगी।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी( Ruling Conservative Party) के नया पीएम (New PM) चुने जाने के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)ने अपनी सरकार की नीतियों व स्कैंडल के खिलाफ कई मंत्रियों के इस्तीफों के बाद जुलाई में पीएम पद छोड़ने का एलान किया था। इसके बाद अगस्त में उनकी पार्टी के करीब 2 लाख सदस्यों ने पोस्टल और ऑनलाइन वोटिंग शुरू की थी, यह आज देर शाम तक पूरी हो जाएगी। मतदान में ट्रस को जबर्दस्त समर्थन की खबर है।
नए पीएम को अनेक आर्थिक व अन्य चुनौतियों को झेलना होगा
हालांकि, नए पीएम (New PM) के लिए राजनीतिक हनीमून ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि ब्रिटिश पीएम के निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पहुंचने पर नए पीएम (New PM) को अनेक आर्थिक व अन्य चुनौतियों को झेलना होगा। ब्रिटेन कई दशकों के गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। महंगाई या जीवन यापन के बढ़ते खर्च के संकट का सामना कर रहा है। रूस व यूक्रेन के बीच जंग के चलते ईंधन की कीमतें आसमान चूम रहीं हैं और इसके कारण मुद्दास्फीति दर दहाई के पार पहुंच गई है।
सर्वेक्षणों के अनुसार, लाखों लोगों का कहना है कि उनके खर्च बीते कुछ माहों में 80 फीसदी तक बढ़ गए हैं। महंगे ईंधन के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिज ट्रस ने कर कटौती का वादा किया, लेकिन इससे गरीबों को लाभ मिलना मुश्किल है। ब्रिटिश अखबार ‘द सन’ (British Newspaper ‘The Sun’) के अनुसार ट्रस ने इस सर्दी में लोगों को ईंधन खर्च में राहत देने की कसम खाई है।