Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। आज युद्ध का 11वां दिन है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिश जारी है। हजारों छात्रों को यूक्रेन से निकाला गया है। इसके साथ ही अभी उन्हें निकालने की कोशिश जारी है। यूक्रेन में फंसे ज्यादातर भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।
पढ़ें :- राहुल गांधी का पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर बड़ा हमला, धारावी और अदाणी का नाम लेकर घेरा
यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘यूक्रेन विवाद ने हजारों छात्रों को मानसिक रूप से तोड़ दिया है। एक तरफ युद्धभूमि की कड़वी स्मृतियां हैं और दूसरी तरफ अधर में लटका हुआ भविष्य। हमें नियमों को शिथिल कर भारतीय संस्थानों में इन छात्रों का समायोजन करना होगा।
यूक्रेन विवाद ने हजारों छात्रों को मानसिक रूप से तोड़ दिया है।
एक तरफ युद्धभूमि की कड़वी स्मृतियाँ हैं और दूसरी तरफ अधर में लटका हुआ भविष्य।
हमें नियमों को शिथिल कर भारतीय संस्थानों में इन छात्रों का समायोजन करना होगा।
पढ़ें :- Delhi Pollution : बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर आमने-सामने दिल्ली और केंद्र सरकार; सीएम आतिशी ने पूछे तीखे सवाल
उनकी और उनके अभिभावकों की चिंता, हमारी चिंता होनी चाहिए।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) March 6, 2022
उनकी और उनके अभिभावकों की चिंता, हमारी चिंता होनी चाहिए।’ बता दें कि, वरुण गांधी इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बातें कर रहे हैं। अक्सर वो अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर देते हैं।