Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। रूस की तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। आज युद्ध का 12वां दिन है और यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने हमले तेज कर दिया है। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधमंडल आज तीसरी बार वार्ता करेंगे। इससे पहले हुई वार्ता में सुरक्षित कॉरिडोर पर सहमति बनी थी। आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम पर चर्चा हो सकती है।
पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के राष्ट्रप्रति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से फोन पर बातचीत की है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट की बातचीत हुई है। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत की सराहना भी की।
इसके साथ ही वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन के समर्थन के प्रति आभार जताया। इन सबके बीच रूस की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। इस दौरान युद्ध में फंसे आम लोगों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कीव, खारकीव, मारियुपोल और सूमी में सीजफायर रहेगा।