Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। युद्ध का आज आठवां दिन है। आठवें दिन रूस और भी ज्यादा आक्रामक तरीके से हमले शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए 15 हवाई अड्डों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) ने रूसी सैनिकों को चेतावनी दी है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
उन्होंने रूसी सैनिकों से जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। जेलेंस्की (President Zelensky) ने कहा कि मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से ढंकना नहीं चाहता। बता दें कि, रूस अब यूक्रेन को आर्थिक रूप से तबाह करने की कोशिश शुरू कर दी है।
रूस ने यूक्रेन के Chernihiv तेल डिपो पर मिसाइल से अटैक किया है। रूस के तरफ से लगातार कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसमें एक दावा गुरुवार को किया गया, जिसमें कहा गया है कि उनके सैनिकों ने यूक्रेन के 1600 से अधिक सैन्य ठिकानों को बरबाद कर दिया है।