Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूसी सेना लगातार आगे बढ़ती जा रही है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, वो यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वहां के हुक्मरान नाजी आतंकियों की तरह बर्ताव कर रहे हैं और नागरिकों को ढाल बना रहे हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
लेकिन उसे परमाणु हथियार भी बनाने नहीं देंगे। पुतिन ने सुरक्षा परिषद के साथ बैठक में कहा कि नाटो ने लाल रेखा पार कर ली है। इसके साथ ही रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के साथ हम बातचीत के लिए तैयार हैं।
लेकिन मिन्सक में बातचीत करेंगे। पुतिन ने कहा कि, हमारा प्रतिनिधिमंडल बेलारूस की राजधानी मिन्स्क पहुंचकर यूक्रेन के साथ बातचीत करेगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि पश्चिमी देश दखल न दें नहीं तो अंजाम खतरनाक होंगे।