Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। रूस चौतरफा तरीके से यूक्रेन को घेरने में जुट गया है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 18 से 60 साल के लोगों को यूक्रेन छोड़ने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि, हमलों से यूक्रेन घिरा हुआ है लेकिन उसके हौसले पस्त नहीं हुए है।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
यूक्रेन ने आम लोगों को भी अब युद्ध में उतारने की तैयारी कर ली है। ऐसे में ये स्पष्ट हो गया है कि यूक्रेन भी रूस का पूरी तरह से मुकाबला करेगा। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की हथियार डालने की धमकी को फिर ठुकरा दिया है।
जेलेंस्की की आधिकारिक वेबसाइट ने आम तैनाती का आदेश प्रकाशित किया है। इसमें जंग के लिए आम लोगों को भी तैनात करने का हुक्म है। इसमें कहा गया है कि ये निर्णय यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य अभियान और देश की रक्षा की खातिर लिया गया है।