Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। दोनों देशों के बीच युद्ध के करीब दो सप्ताह होने वाले हैं। इसके बाद भी कोई हल नहीं निकला है। वहीं, यूक्रेने में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोशिशें जारी हैं।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
भारत सरकार ऑपरेशन गंगा अभियान के जरिए छात्रों को निकालने की कोशिश कर रही है। इस दौरान भारत सरकार की तरफ से बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान सहित कई और देशों की मदद की है और उन्हें युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकाला है। इन सबके बीच एक पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफीक ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की है।
आसमा ने एक वीडियो में महा कि मैं यूक्रेन स्थित भारतीय एंबेसी की बहुत ही शुक्रगुजार हूं। हम बहुत मुश्किल हालात में थे लेकिन उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला है। मैं इसके साथ ही भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को भी मदद के लिए धन्यवाद देती हूं। भारतीय एंबेसी की वजह से हम सुरक्षित वापस घर वापस जा रहे हैं।