Ukraine-russia war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी युद्ध पर विराम नहीं लगा है। हालांकि, रूस ने हमले और ज्यादा तेज कर दिए हैं। इस बीच ताबड़तोड़ हमले कर रहा है।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इस बीच रूसी मीडिया ने बड़ा दावा किया है। रूसी मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है कि, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है और पोलैंड पहुंच गए हैं। शुक्रवार को रूसी मीडिया की तरफ से ये दावा किया गया। हालांकि, अभी इस पर यूक्रेन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि, इससे पहले भी रूसी मीडिया ने जेलेंस्की के देश छोड़ने की बात कही गई थी। रूस मीडिया के इस दावे के बाद से जेलेंस्की ने इन दावों को खारिज कर दिया था और उनकी तरफ से कहा गया था कि वो देश नहीं छोड़ेंगे।