Ukraine-Russia War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है। युद्ध का आज छठा दिन है। छठे दिन युद्ध के दौरान एक भारतीय छात्र की भी जान गई है। वहीं, इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने ने रूस को आतंकवादी देश करार दिया है। फेसबुक वीडियो के जरिए यूरोपीय सांसद ने कहा कि खारकीव के सेंट्रल स्क्वायर में हमला एक आतंकवादी हमला था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) को चेतावनी दी कि कोई भी इसे माफ नहीं करेगा, कोई नहीं भूलेगा।
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
वहीं, इस दौरान यूरापीय संसद को संबोधन के दौरान जेलेंस्की ने ने कहा कि हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब अवरुद्ध हैं। कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं।
वहीं, इस दौरान यूरोपीय सांसदों ने जेलेंस्की का खड़े होकर तालियों से स्वागत किया। वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि, रूस की ओर से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में 16 बच्चे भी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को मारकर पुतिन ने युद्ध अपराध किया है और उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा।