Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के फरार शूटरों की तलाश में जुटी यूपी पुलिस (UP Police) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार विभाग के ही वर्दीधारी कार्रवाई की जद में है। बाहुबली माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) पुलिस विभाग (Police Department) में मौजूद सुराख की बदौलत कानून से दो कदम आगे चल रहा है। इस सुराख के बदौलत उसके पास पुलिस कार्रवाई को लेकर अहम जानकारियां पहले ही पहुंच जाती हैं। यही वजह है कि वारदात के इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस उसके बेटे समेत अन्य शूटरों को ढ़ूंढ नहीं पाई है।
पढ़ें :- मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे बना रहे गैंगस्टरों का नया गिरोह; UP पुलिस हुई अलर्ट
बताया जाता है कि उसके पास पुलिस की संभावित कार्रवाई की जानकारी पहले ही पहुंच जाती है, जिसकी कारण फरार आरोपी सतर्क हो जाते हैं और पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से निकल जाते हैं। अतीक के मददगार पुलिस महकमे में काम करने वाले वो वर्दीधारी हैं, जो नमक तो सरकार का खाते हैं लेकिन वफादारी उसकी करते हैं।
पुलिस विभाग (Police Department) ने अपने आंतरिक जांच में प्रयागराज में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया है, जो अतीक तक सारी संवेदनशील जानकारियां पहुंचाते हैं। अभी तक ऐसे 8 पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया जा चुका है। डीजीपी मुख्यालय (DGP Headquarters) की ओर से इन आठ पुलिसकर्मियों के नाम जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग का आंतरिक जांच अभी रूका नहीं है, ऐसे और पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने की कवायद जारी है, जो अतीक और उसके गुर्गों से जुड़े हुए हैं और उनतक तक गोपनीय जानकारी पहुंचा रहे हैं।
इन 8 पुलिसकर्मियों का तबादला
पुलिस विभाग (Police Department) की आंतरिक जांच में जिन 8 पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, उनका तबादला कर दिया गया है। इनमें एक इंस्पेक्टर, तीन दरोगा, 2-2 सिपाही और दीवान शामिल हैं। धूमनगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर वजीउल्ला को ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। पुरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा समी आलम को पुलिस प्रशिक्षण स्कूल मेरठ और दरोगा उबैदुल्ला अंसारी को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय जालौन भेज दिया गया है। वहीं, करेली थाना में तैनात दरोगा इबरार अहमद को सशस्त्र पुलिस ट्रेनिंग महाविद्यालय सीतापुर तबादला कर दिया गया है। इसी प्रकार सिपाही फारूक अहमद को शाहजहांपुर और सिपाही बाबर अली को कानपुर देहात ट्रांसफर किया गया है। दीवान मोहम्मद महफूज आलम को ललितपुर और दीवान मोहम्मद अयाज खान को बदायूं जिला भेज दिया गया है।