Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राज्यसभा में पीएम मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर समझिये भाषण का सार

राज्यसभा में पीएम मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर समझिये भाषण का सार

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi Parliament Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान विपक्ष पार्टी के सांसद नारेबाजी करते रहे। शोर-शराबा के बीच प्रधानमंत्री ने भाषण जारी रखा। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ कांग्रेस के अब तक का शासन का उल्लेख किया। कई मुद्दों पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को इतिहास की बातें याद दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण बातें कही।

पढ़ें :- बेलगावी में CWC की बैठक: रणदीप सुरजेवाला बोले-कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी

पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया। कहा, ‘600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार के नाम पर हैं। अगर अब किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम नहीं प्रयोग हुआ तो कुछ लोगों का खून गर्म हो जाता था, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है। क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में। इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको और आपके परिवार को मंजूर नहीं है और आप हमारा हिसाब मांगते हो।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, यह जन-जन की पीढ़ियों से बना देश है। यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं। हमने मेजर ध्यान चंद्र के नाम पर खेल खत्न का नाम रख दिया। हमें गर्व हो रहा है। जो लोग आए दिन हमारे देश की सेना को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते, हमने द्वीपों को परमवीर चक्र पाने वाले वीरों के नाम पर रख दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र करके भी गांधी परिवार पर हमला किया। बोले, ‘जो लोग आज विपक्ष में बैठे हैं। उन्होंने राज्यों के अधिकारों को घज्जियां उड़ा दीं। मैं कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहता हूं। वो लोग कौन थे, जिन्होंने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग किया? वे लोग कौन हैं, जिन्होंने यह किया और चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 पर प्रयोग किया, वह नाम है इंदिरा गांधी।’

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :

पढ़ें :- Delhi Assembly Election : कांग्रेस ने BJP और AAP के खिलाफ 'मौका मौका हर बार धोखा' जारी की पुस्तिका , गिनाई शीला दीक्षित सरकार की खूबियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कीचड़ उसके पास था मेरे पास गुलाल, जिसके जो भी पास था उसने दिया उछाल। आप जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के जनधन खाते खुले मगर कांग्रेस का खाता बंद हो गया। इसीलिए कांग्रेस के लोग दुखी हैं।

भारत में बनी वैक्सीन को पूरी दुनिया में स्वीकृति मिली है मगर देश के वैज्ञानिकों को नीचा दिखाने की कोशिश की गई।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। 11 करोड़ शौचालय बनाकर हमने अपनी माताओं-बहनों को इज्जत घर दिया।

कभी योजनाओं को अटकाने, भटकाने और लटकाने का काम होता था। हमने पीएम गति शक्ति योजना के जरिए स्कीमों को तेजी से आगे बढ़ाया।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा कि हम समस्याओं को छूकर भागने वाले लोग नहीं हैं। हमने देश में हर समस्या का स्थायी समाधान करने की कोशिश की है।

2014 में सत्ता में आने पर मैंने बारीकी से देखने पर पाया कि 60 साल में कांग्रेस के एक ही परिवार ने देश में गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘गरीबी हटाओ’ का सिर्फ नारा दिया गया मगर चार दशक के दौरान इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया।

कांग्रेस को देश बार-बार नकार रहा है फिर भी वह साजिशों से बाज नहीं आ रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का इस्तेमाल राजनीति चमकाने के लिए किया जबकि हम उनकी समस्याएं सुलझाने में जुटे हुए हैं। साल में तीन बार किसान सम्मान निधि उनके खातों में जमा होती है।

पढ़ें :- बेलगावी में 26 दिसंबर को होगी CWC की विशेष बैठक, जयराम रमेश बोले-हमारे लिए यह बैठक अहम, निकलेंगे ऐतिहासिक निर्णय
Advertisement