Union Budget 2022: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। ये मोदी सरकार का दसवां और वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा। बहुप्रतीक्षित बजट में विदेश यात्रा को सुगम बनाने के लिए बड़ी घोषणा हुई है।
पढ़ें :- मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके...कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Union Cabinet approves the #Budget2022; Finance Minister @nsitharaman will present the #UnionBudget 2022-23 shortly.
Watch LIVE on #SansadTV: https://t.co/jp85gkOKDp pic.twitter.com/L9eSoycfSR
— SansadTV (@sansad_tv) February 1, 2022
पढ़ें :- जब आलोचना से व्यथित होकर मनमोहन सिंह ने दिया इस्तीफा, मनाने पहुंचे अटल बिहारी वाजपेयी, फिर ऐसे माने…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि विदेश यात्रा में सुविधा के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट शुरू किए जाएंगे। इसमें पासपोर्ट धारक (E-Passport In India) की जानकारियां सुरक्षित तरीके से इलेक्ट्रॉनिक चिप में स्टोर की जाएंगी। इससे सरकार और यात्रियों, दोनों के लिए प्रक्रिया आसान और अधिक पारदर्शी हो जाएगी।यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन मानकों के भी अनुरूप होंगे। साथ ही दुनिया के सभी इमिग्रेशन पोस्ट पर आवाजाही और अधिक आसान हो सकेगी।