भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे और शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भाजपा सरकार (BJP government) की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर भी जमकर निशाना साधा। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि,भाजपा की सरकार ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बीमारू राज्य का टैग हटाने का काम किया है जो कांग्रेस शासन के कारण लगा था।
पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह
उन्होंने कहा कि, बीते 20 साल…मध्य प्रदेश में गरीबी से मुक्ति का स्वर्णकाल साबित हुआ है। संपूर्ण विकसित राज्य बनाने की नींव डालने का का हुआ है। इसके साथ आत्मनिर्भर बनाने का नींव डालने का भी काम हुआ है। चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, औद्योगिक विकास का क्षेत्र हो, कृषि विकास हो, युवाओं के लिए पढाई-लिखाई के सभी आयाम मध्य प्रदेश करने में ही उपलब्ध करने का काम हो, इस तरह हर दृष्टि से मध्य प्रदेश को इस 20 साल में आत्मनिर्भर बनाने का काम हुआ है।
साथ ही अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, मध्य प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था…मध्य प्रदेश में ये सारे पैरामीटर्स के अंदर अमूलचूल परिवर्तन हुआ है। आने वाला समय, अमृतकाल का समय मध्य प्रदेश को देश के सबसे विकसित राज्यों की श्रेणी में रखने के लिए और संपूर्ण आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हम काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि, 2014 में लोकसभा की 29 में से 27 सीटें, 2019 में 29 में 28 सीटें भाजपा को मिली। अब मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि एक सीट की कमी है, 2024 में यह कमी भी मध्य प्रदेश की जनता पूरी कर देगी, मुझे पूरा विश्वास है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में राशन उनके चट्टे-बट्टे ही खा जाते थे। कांग्रेस के समय में 52 लाख राशन के लाभार्थी परिवार थे, अब एक करोड़ 25 लाख परिवारों को राशन पहुंच रहा है। साथ ही कहा, कांग्रेस के पास अगर हिम्मत है अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड लेकर आए। हमने राजनीति के अंदर जवाबदेही की परंपरा खड़ी की है। जहां-जहां हमारी सरकार है, वहां हम हिसाब लेकर जाते हैं।