Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. UNSC ने पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार की निंदा की, कहा – दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाना जरूरी

UNSC ने पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार की निंदा की, कहा – दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाना जरूरी

By अनूप कुमार 
Updated Date

United Nations Security Council : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को न्याय के कटघरे तक लाना जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की “कड़े शब्दों में निंदा” की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के की ओर से जारी निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की ओर से एक प्रेस बयान जारी किया है। इसमें कहा गया, ‘सुरक्षा परिषद के सदस्य 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की सबसे कड़े शब्दों में निंदा करते हैं, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हुए।’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। सुरक्षा परिषद ने इस घृणित आतंकवादी कृत्य के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

Advertisement