UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए हर दिन नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पढ़ें :- Video-योगी से नहीं मिल पाया तो फरियादी मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, अखिलेश बोले- जिनका हृदय संवेदनहीन उनसे गुहार लगाने से क्या फ़ायदा?
AIMIM अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी ने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम और एक-दो पार्टियों से संपर्क में हैं और आगे पता चलेगा कि हम किसी से गठबंधन करते हैं कि नहीं। ओवैसी ने दावा किया कि हम चुनाव जीतने की स्थिति में हैं।