UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को देखते हुए हर दिन नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पढ़ें :- बुलंदशहर और सम्भल में प्रस्तावित कलेक्ट्रेट कार्यालयों को इंटीग्रेटेड कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाए: सीएम योगी
AIMIM अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी ने यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम और एक-दो पार्टियों से संपर्क में हैं और आगे पता चलेगा कि हम किसी से गठबंधन करते हैं कि नहीं। ओवैसी ने दावा किया कि हम चुनाव जीतने की स्थिति में हैं।